सट्टा पर्ची के साथ युवक गिरफ्तार
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी में
हल्द्वानी पुलिस टीम कोोो गश्त के दौरान युवक सट्टा्टा पर्ची के पायाा गया गश्त व शांति व्यवस्था ड्यूटी में कांस्टेबल अमनदीप सिंह व कांस्टेबल दिलशाद अहमद द्वारा युवक अखलाक पुत्र अल्ताफ हुसैन निवासी लाइन नम्बर 18 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल आयु 34 वर्ष को मय सट्टा सामग्री सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता, व नकदी ₹ 510/- के लाइन नंबर 18 से समय 21:20 बजे गिरफ्तार किया गया है। जिस के संबंध में थाने पर युवक के विरुद्ध जुआ अधिनियम दर्ज किया गया है।
