सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की कार्रवाई
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु यातायात के नियमों का उल्लंघन/बिना मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।-
एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 06 चालान कर ₹ 1,500/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया।एक वाहन नाबालिग द्वारा चलाने पर व एक टेम्पो बिना पेपर के सीज़ किया गया। एक चालक द्वारा चलते वाहन पर मोबाइल से बात करने पर कोर्ट का चालान करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।।बिना मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 80 चालान कर ₹12,900/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया।
