उपनल महासंघ के बैनर तले सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के कर्मचारी 16 वे दिन भी हड़ताल जारी
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी शुक्रवार को बुद्ध पार्क तिकोनिया में उपनल महासंघ के बैनर तले सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के कर्मचारी 16 वे दिन भी हड़ताल पर रहे हैं। यह भी बताया गया कि कल सुशीला तिवारी चिकित्सालय का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष प्रताप बोरा जी की अध्यक्षता में देहरादून गया है। कर्मचारियों ने बताया कि आज देहरादून में होने वाली कैबिनेट की मीटिंग से उपनल कर्मचारियों की न्यायोचित मांग समान काम समान वेतन एवम नियमितिकरण के संबंध में कोई सकारात्मक निर्णय आने की उम्मीद है, कर्मचारियों ने कहा कि सरकार चाहे कर्मचारियों का कितना भी शोषण कर ले परंतु इस बार कर्मचारी आर पार की लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार है, एवम जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक कर्मचारी हड़ताल पर ही रहेंगे । आज धरने में नीरज हैडिया, महेश कुमार, मोहन पंत, यतींद्र जोशी, राकेश कुमार, रेणुका, दीपिका साहू , वैजनती, विन्नी सिंह, भगवती, मीना गुप्ता, दीवान सिंह गौरिया, नवीन जोशी, कमल जोशी, संजय पांडे, मनीष तिवारी, दीपा उप्रेती, खेमराज साहू , शंकर टम्टा, मोहन पंत, वासुदेव ढोलगाई, जीतेश क्वीरा, के सी पनेरू, दिनेश जोशी, मोहिनी पाठक, पंकज जोशी, नवीन जोशी, भानु त्रिपाठी समेत कई उपनल कर्मचारी मौजूद थे।
