
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी नगर के नैनीताल रोड पर बाइक रेसिंग व स्टंट की बाजी लगाकर फर्राटे भरना युवाओं का शौक बन गया है। बाइकर्स गैंग के बीच अब रेस का खतरों का खेल होने लगा है। शाम ढलने के बाद बाइकर्स नगर के नैनीताल तिराहे से फर्राटा भर दौड़ रहे है इसके अलावा रामनगर व कोटाबाग मार्ग जैसी सूनी सड़कों पर रेस लगा रहे हैं। स्पीड और स्टंट ऐसा कि गुजरने पर बगल वाले भी कांप जाते हैं। विगत कई साल पहले भी नगर व अन्य शहरों से युवाओं को नैनीताल रोड में बाइक से स्टंट करने का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने शिकंजा कसा था लेकिन अब फिर एक हफ्ते से नैनीताल मार्ग व अन्य सुन सान सड़को पर फिर से फर्राटा भर रहे है। 5 साल पूर्व भी यहाँ स्टंट करने बाले व रेसिंग की बाजी लगाकर कई युवा हादसे का शिकार भी हुए थे। इतना नही हर साल रेसिंग के चक्कर में कई युवा मौत के मुंह में समा चुके हैं। लॉकडाउन में छूट मिलते ही ब्लॉक कोटाबाग अंतर्गत फिर सड़कों पर फर्राटे भरने से हादसे का खतरा बन गया है। लगातार शिकायत आने के बाद स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस द्वारा बाइकर्स को दबोचने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सुनसान बाली जगहों पर पुलिस की चेकिंग न होने का फायदा बाइकर्स गिरोह उठाकर अनियंत्रित रफ्तार से सड़क पर फर्राटे भर रहे हैं। इन बाइकर्स में बड़े घरों के बिगड़ैल युवा और नाबालिग शामिल हैं। बाइक की रफ्तार सौ से अधिक होने के कारण आपस में टकराने या सामने आने वाले वाहन चालक को टक्कर मारने का खतरा बढ़ गया है। फरार्टा भरने वाले ज्यादातर युवाओं की उम्र 16 से 18 साल के बीच है। नाबालिग के हाथों में परिजन महंगी और हाई स्पीड बाइक सौंप कर हादसे को न्योता दे रहे है इधर आपराधिक गतिविधि रोकने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चलाया है

