

कालाढूंगी। पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित बयान देने पर नरसिंह नंद सरस्वती के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में आक्रोश व्याप्त है गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कालाढूंगी तहसील कार्यालय व कालाढूंगी थाने पहुँचकर नरसिंह नंद सरस्वती के मोहम्मद साहब के अशब्द को लेकर एसडीएम के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति नाम ज्ञापन देकर नरसिंह मंदिर सरस्वती के ऊपर धार्मिक उन्माद को भड़काने और देशद्रोह का मुकदमा पंजीकृत करने को लेकर कार्यवाही की मांग की है।ज्ञापन में कहा गया है की हजरत मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में मुस्लिम समाज ने यहां महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम गौरव चटवाल को ज्ञापन सौंपा। बाद में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। सौंपे ज्ञापन में बताया कि नरसिंघा नंद सरस्वती ने प्रेसवार्ता करके जिस भाषा का उपयोग किया वह कतई उचित नहीं। ऐसे में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति किसी धर्म व महापुरुषों के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करें। मुस्लिम समाज के लोगो ने कहा कि फिलहाल के दिनों में कुछ लोग मुल्क के अमन और शांति के लिए खतरा बन रहे हैं। यह लोग सस्ती शोहरत हासिल करने के लिए इस्लाम, कुरआन शरीफ और पैगम्बर-ए-इस्लाम पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं। इस्लाम के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर मुल्क में कुछ लोग अराजकता का माहौल पैदा कर रहे हैं। ऐसे लोग समाज ही नहीं बल्कि मुल्क की एकता और भाईचारे के भी दुश्मन है। नरसिंघा नंद सरस्वती के खिलाफ हुकूमत संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करें। इस दौरान तालिब हुसैन, मुस्तज़र फारूकी, मोहम्मद जुबैर आलम, परवेज सिद्दीकी,मोहम्मद दानिश, सलमान बारसी, मोहम्मद यूनुस, जमील अहमद, मोहम्मद सारुख,क़ादिर हुसैन, मोहम्मद मुस्तकीम, आदि लोग मौजूद थे।

