
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को एसडीएम गौरव चटवाल व थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के द्वारा बैलपड़ाव चौकी परिसर में होटल व्यवसायियों की कोविड 19 के चलते बैठक का आयोजित की गई । डीएम के निर्देशानुसार प्रदेश में कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसडीएम गौरव चटवाल को आदेश दिए जिसके बाद एसडीएम चटवाल ने कालाढूंगी नगर के वार्डो सहित आसपास बने रिजोर्ट में दूर दराज से आने बाले पर्यटको की निकेटिव रिपोर्ट के आधार पर ही होटल में एंट्री करने के होटल स्वामीयो को आदेश दिए एसडीएम गौरव चटवाल के नेतृत्व में कोटाबाग ब्लॉक के सभी होटल व्यवसायियों की कोरोना के चलते बैठक ली गई ।एसडीएम चटवाल ने बताया कि नैनीताल जिला पर्यटन से जुड़ा हुआ है ।सभी होटल व्यवसायियों को बताया गया कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने को कहे ।दूर दराज से आने वाले पर्यटकों को कोविड 19 की नियमावली का पालन करने को कहे , जिससे देश व प्रदेश सुरक्षित रहे।इधर नगर पंचायत सभागार में एसडीएम चटवाल द्वारा नगर पंचायत वार्ड के सभी सभासदो के साथ कोविड 19 टीकाकरण अभियान के तहत मीटिंग आयोजित की गई मीटिंग में एसडीएम गौरव चटवाल ने वार्ड सभासदो को इस महामारी के बारे में जानकारी दी एवं कहा कि सभी अपने-अपने वार्डों में जाकर कोविड-19 के टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करें । एसडीएम चटवालन ने कहा कि जो लोग टीका नहीं लगवा रहे हैं उनके घर घर जाकर इस महामारी के बारे में बताएं एवं उन्हें टीकाकरण कराने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा की यह संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है जिसके चलते कोविड-19 की वैक्सीन लगानी बहुत जरूरी है। साथ ही इस भयंकर बीमारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है। बैठक में दर्जनों होटल व्यवसायी सहित थानाध्यक्ष कालाढूंगी, दिनेश नाथ महंत व चौकी प्रभारी भोपाल पौरी सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

