
संपादक मुस्तज़र फारूकीकालाढूंगी। ब्लॉक कोटाबाग क्षेत्र के धमोला गांव इसाई फार्म के पास सोमवार को 11 हज़ार की हाईटेंशन बिजली के तार में शार्ट-सर्किट से निकली चिगारी से गेहूं फसल सहित मडाई हुई 3 से 40 कुंटल गेंहू में आग लग गई। इससे लगभग 3 से 4 एकड़ खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की घटना सुनकर लपटे देख ग्रामीणों ने शोर मचा कर अन्य लोगों को इसकी जानकारी दिया। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी जिसके कारण देखते ही देखते 4 एकड़ खेत में लगी फसल जल गई।हलांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन लहरें इतनी तेज थी कि उनकी एक न चली। किसी तरह आग पर काबू पाया गया जिसके कारण अन्य किसानों की फसल जलने से बच गई। गांव के प्रधान हरकेवल कंबोज ने बताया धमोला निवासी गुलजार मशी किसान के खेत के ठीक उसके पास से हाईटेंशन बिजली की तार गुजरी है। जिसके कारण किसान मशी की लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। किसान मशी का कहना है कि खेती अब घाटे की सौदा बन चुकी है, ऊपर से कभी प्राकृतिक आपदा तो कभी विभागीय लापरवाही के कारण उन्हें नुकसान झेलना पड़ता है।मौजूद किसानों ने बताया कि 4 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल की कीमत लाखों रुपए है। जिसमें किसान को काफी नुकसान हुआ है। किसानो ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द किसान को खड़ी फसल में आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई कराई जाए और उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए।













