कालाढूंगी। 12 बजे के बाद लगे लॉकडायन में कालाढूंगी रामनगर हल्द्वानी रूट पर चलने बाली प्राइवेट बसों के बहुत न कि बराबर हो जाने के चलते सोमवार को कालाढूंगी मुख्य बस स्टैंड पर यात्री सुबह से दोपहर तक परेशान होते रहे। इस रूट पर कम संख्या में बसें चली। यात्रियों को काफी इंतजार करने के बाद बसें मिली। तेज धूप के चलते बढ़ी गर्मी ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दिया। यहाँ सुबह से कई लोग बस स्टैंड पर ही बस का इंतजार करते रहे। घंटों बाद बस मिली तो उससे अपने घरों के लिए रवाना हुए। बसों के समय पर नहीं मिलने से सबसे ज्यादा महिलाएं और बुजुर्ग परेशान नजर आए। बस का इंतज़ार कर रहे यात्रियों का कहा था कि दो घंटा से बस का इंतजार कर रहे है लेकिन बस का पता नहीं है। और दूरदराज से आए कुछ यात्री यह भी कहते दिखे की यहाँ तो ट्रेन भी नही है जो हम लोग ट्रेन से ही चले जाते अब ट्रेन की यहाँ सुविधा नहीं है। इससे देर में ही बस का ही सहारा लेना पड़ेगा। दूसरे लोगों ने बताया कि बस काफी इंतजार के बाद मिल पा रही है अगर रूट पर कुछ रोडवेज आ भी रही है लेकिन यात्री बस के आगे हाथ हिलाते रह जाते है। बस यहाँ न रुकने से यात्रियों में काफी मायूसी देखने को मिली है।