
कालाढूंगी नगर के मुख्य बसस्टैंड पर सोमवार को 12 बजे के बाद लगे लॉक डाउन के दौरान नगदी निकालने को लेकर एटीएम पर लोगो की कतार देखने को मिली लोग केश निकलने के लिए अपनी बारी बारी का इंतजार करते रहे। इसी तरह बैंको में भी लोंगो का जमावड़ा लगा रहा।कोरोना महामारी से बचने के लिए चले रहे लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है। मगर बैंकों की लापरवाही से लोग खुद ही कतार में लगने को मजबूर हैं।रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को एटीएम पर लोगो की लाइन लगी रही। नगदी निकालने को लेकर नगर के मुख्य बसस्टैंड पर एटीएम पर लोगों का तांता लगा रहा। बैंको में भी कामकाज को लेकर लोगों की भीड़ रही। बैंको में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखा जा रहा था। ग्राहको को उचित दूरी पर खड़ा किया गया था। वही बैंक में हाथों को सेनेटाइज़ कर अंदर भेजा जा रहा था।

