
संवाददाता मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी हल्द्वानी रामनगर मार्ग में मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत लामाचौड़ भाखड़ा पुल के निकट खड़िया से भरा ट्रक पलटने से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे का बजहा ट्रक चालक से मोड़ न कटने बताया जा रहा है। हल्द्वानी से खड़िया लेकर 18 टेरा ट्रक राजिस्थान जा रहा था इस बीच जिस फैक्ट्री से खड़िया भरकर ट्रक निकला उससे मात्र 8 किमी दूर पर ही हादसा हो गया इस हादसे में 18 टेरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच पलट गया इस हादसे में रोड किनारे पैदल चल रहे व्यक्ति को कुचलते हुए जा पलटा जिसमे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी में सबार ड्राइवर सहित दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घायलों को 108 सेवा से हल्द्वानी भेजा गया।इस घटना में पैदल चल रहे राहगीर की ट्रक के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि ट्रक में चालक सहित एक कंडेक्टर भी ट्रक में बुरी तरह फस गए जिन्हें पुलिस ने कटर से केबिन काटकर व मुश्किल बाहर निकला और हल्द्वानी अस्पताल भेजा इस घटना में पैदल राहगीर की ट्रक के नीचे दबने खबर की सूचना मिलने पर आसपास के लोगो की भारी भीड़ मौके पर एकजुट हो गई। दोनों और लंबा जाम लग गया हादसा भाखड़ा पुल के पास का है हल्द्वानी के पास कमलुआगांजा से 18 टायर ट्रक सख्या आर जे -52ए-7407 जो खड़िया से भरा था सड़क मे अनियन्त्रित होकर पलट गया जिसमें चालक परधान पुत्र बन्ना निवासी सवारियां थाना लांबा हरिसिंह टोंक राजस्थान, कंडेक्टर हरिराम पुत्र रामलाल निवासी बासु थाना टोडारायसिह टोंक राजस्थान दोनों उक्त ट्रक के नीचे दब गए थे मौके पर थाना मुखानी पुलिस द्वारा मौक पर पहुॅच कर बड़ी सूझ-बूझ से जे0सी0बी0 व कटर की मदद से चालक व परिचालक को निकाल कर तत्काल दोनों को अस्पताल भिजवाया गया खड़ियों से भरा 18 टायर ट्रक हल्द्वानी से राजस्थान जा रहा था बहादुर नाथ गोस्वामी पुत्र गुसाईं राम निवासी लामाचैड़ खास थाना मुखानी उम्र-65 वर्ष अपने पड़ोसी ललित के साथ बेल तोड़ने जा रहा था उक्त ट्रक पलटने से खड़िया के कट्टों के नीचे दबने से बहादुर नाथ गोस्वामी पुत्र गुसाईं राम की मौके पर मौत हो गई।

