रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी

सुनील सिंह कई दिनों से कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कर रहा था, मना।
जिलाध्यक्ष ग्राम प्रधान संगठन हीरा बल्लभ बधानी ने जांच करवाने की थी, पहल।
कालाढूंगी कोटाबाग। आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कालेज कोटाबाग के शिक्षक सुनील कुमार के भाई कोरोना पॉजिटिव थे, इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सुनील सिंह और उसके पूरे परिवार से कोरोना जांच कराने के लिए कहा, जिसके लिए सुनील सिंह व उसके परिवार ने मना कर दिया था। वर्तमान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ऐश्वर्या कांडपाल ने बताया की कोरोना जांच कराने को मना करने के बाद पुलिस प्रशासन की मदद से उनकी सैंपलिंग लेने के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस के डर से शिक्षक व उसका परिवार सुबह ही समय से हॉस्पिटल में आकर अपनी कोरोना जांच करवाने के लिए राजी हो गया।
शिक्षक व उसके परिवार की आज कोरोना शैंपीलिंग ले ली गई है, और कोरोना रिपोर्ट आने तक उन्हें होमाइसोलेट होने को कहा है।
डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल
वर्तमान प्रभारी, कोटाबाग हॉस्पिटल
