
रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी कुंभ ड्यूटी कर लौटे पीआरडी के जबान कमोला निवासी ने हेमंत ने हरिद्वार में कोरोना टेस्ट कराया था जिमसें उनकी पहली रिपोर्ट निकेटिव आई थी। जिसके बाद उन्होंने यहाँ घर पहुँचकर कोटाबाग समुयदिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने दूसरी बार कोरोना जांच के लिए सेंपल दिया तो उसमे कोरोना जांच में 20 घण्टे बाद रिपोर्ट पोजेटिव आई है। एक दिन में कोरोना रिपोर्ट आने के बाद जांच के नाम पर मजाक हो रहा है। कमोला निवासी हेमंत ने कोरोना जांच रिपोर्ट महज 20 घण्टे पहले कराई तो निगेटिव से पॉजिटिव में बदल गई। लेव की इस बड़ी लापरवाही ने हेमंत और उनके परिजनों को परेशानी में डाल दिया है। पीआरडी के जबान हेमंत ने कुंभ से लौटकर आरटीपीसीआर जांच के लिए अपना नमूना दिया था। पहली बार तो उन्हें रिपोर्ट निगेटिव होने के बात बताई गई, लेकिन महज 20 घँटे बाद ही कहा गया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। हेमंत के पास इस समय निगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही रिपोर्ट की हार्डकॉपी मौजूद है। अब उन्होंने अस्पताल प्रशासन से इसकी शिकायत की है।चिंताजनक बात यह है कि पहली बार जब हेमंत को बताया गया कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव है उनके बाद जब उन्हें खुद के पॉजिटिव होने की सूचना मिल गई। तो उन्होंने अपने आपको घर मे आइसोलेशन कर लिया

