मुस्तज़र फारूकी रिपोर्टर

कालाढूंगी। लंबे समय से गर्मी झेल रहे नगर के लोगों ने शनिवार को सावन का एहसास हुआ। ऐसा तब हुआ जब दोपहर 3 बजे के बाद अचानक आसमान से मूसलाधार बारिश होने लगी। बारिश के साथ ओले की रफ्तार ऐसी थी की महज थोड़े ही समय में नगर की गलियां व सड़के जलमग्न हो गई। दिलचस्प ये रहा हैं कि बारिश से न केवल लोगों को गर्मी से निजात मिली बल्कि लोहे की तरह तप रहे नगर का तापमान सुहाना हो गया। ज्ञात हो कि लंबे समय से नगर के लोग गर्मी व उमश से बेहाल थे। हर कोई गर्मी से निजात पाने के लिए मुरादें मांग रहा था लेकिन दोपहर को 3 बजे के बाद अचानक हल्की बूंदें टपकने के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी। लगातार 35 मिनट से ज्यादा एक रफ्तार में हुई बारिश से जहां थोड़ी देर के लिए पूरा नगर ठहर गया। हालांकि इस दौरान ग्रामीण इलाकों में गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश के दौरान खुलकर भीगतें हुए भी देखा गया। दो घंटे तक जमकर हुई बारिश ने ग्रमीण क्षंत्रो मे कई जगहों पर हो रहे कार्यों को प्रभावित किया। बतां दे कि इस सीजन में पहली बार ऐसी बारिश हुई जिसमें तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने थोड़ी ही देर में चौक चैराहों से लेकर नगर के कोने कोने को पानी पानी कर दिया। नगर में हर तरफ नालियो के फूल हो जाने के कारण बारिश का पानी बाहर निकाल कर रोडो में बहता दिखा हम बात करे किसानों की तो कही इस बारिश के साथ ओले पड़ने के कारण बगीचे मालिको को नुकशान है तो कई किसानों को इस बारिश से फसल को फायदा भी मिला है।
