
कालाढूंगी हल्द्वानी उत्तराखण्ड में कोरोना के हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं, ऐसे में भाजपा की तीरथ सिंह रावत सरकार आंखें मूंदें बैठी है यह बात आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी,सुधीर कुमार पंत ने मीडिया कॉन्फेंस में कही उन्होंने कहा उत्तराखंड में कोरोना से स्थिति बहुत बिगड़ रही है। हर तरफ से खबरें आ रही हैं कि बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों की कमी है। प्रदेश सरकार का धर्म है कि वह समस्या बढ़ाने और आंकड़ों को छुपाने की बजाय समस्या को सुलझाने की कोशिश करे और सच्चाई सामने लाए। उन्होंने कहा कि 22 करोड़ लोगों में सिर्फ 85 लाख लोगों को वैक्सीन लगी है। गरीब लोगों को वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए। छोटे व्यापारियों और दुकानदारों, जिनका व्यवसाय फिर से बंद होने जा रहा है, उनके लिए खास तौर से कोई पैकेज ढूंढ़ा जाए। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड द्वारा कल दिनांक 9 मई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर “#WakeUpTirath” कैंपेन के माध्यम से उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार पर आईसीयू बेड, आॅक्सीजन, वेंटिलेटर, वैक्सीनेशन व करोना संक्रमण रोकथाम हेतु संसाधन व सुविधायें तत्काल बढ़ाने के लिए दबाव बनाया गया है।

