
संवाददाता मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी कोरोना कर्फ्यू के दौरान गरीब और बेसहारा लोगों के सामने खाने का संकट आ गया है। जिसे निपटने के लिए कालाढूंगी की खाकी मैदान पर आ गई हैं जो ना सिर्फ लोगों से कानून का पालन करवा रही है बल्कि बेसहारा लोगों की मदद भी कर रही है कोरोना का कहर देश में कोरोना कर्फ्यू के संकट के बीच पुलिस मसीहा बनकर गरीब वार्डों बस्तियों में घूम रही है जो कानून नहीं मान रहा है उसके लिए पुलिस द्वारा उनके चालान काटे रहे हैं जिसके सामने खाने का संकट है उसके लिए भोजन भी बांट रही है पुलिस ना काम ना जेब में पैसे ऊपर से करोना कर्फ्यू का संकट ऐसे गरीबों के लिए कालाढूंगी पुलिस देवदूत बनकर सामने आई है थाना अंतर्गत क्षेत्र के तमाम गरीब बस्तियों में पहुंचकर खाने का सामान बांटा है। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा। थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत की यह पहल गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे पूर्व एक साल पहले भी थाना अध्यक्ष महंत द्वारा कच्चे राशन से लेकर पका हुआ भोजन भी गरीबो तक पहुँच रहा था।

पुलिस बनी मसीहा !
थाना अध्यक्ष महंत ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने हम जब सड़कों पर जाते हैं। इस दौरान देखते है कि लोग रोजी रोटी के लिए यहां वहां भटकते दिखाई देते हैं।हमारे मन में ख्याल आया कि हम अपने राशन में से आधा राशन इन गरीबों को दे दें ताकि इनके घर में भी चूल्हा जल सके। मैं और मेरे स्टाफ के राशन में से हमने आधा राशन गरीब बस्ती में जाकर गरीबों को बांटा उनके चेहरे पर जो खुशी थी वह देखकर हमारी मेहनत सफल हो गई
मददगार को जाने
वहीं उन्होंने क्षेत्र के संपन्न लोगों से भी अपील की है कि वह भी आगे आएं ऐसे गरीब लोगों की मदद करें जो कोरोना कर्फ्यू के दौरान जो लोग मजदूरी नहीं कर पा रहे हैं उनको राशन दें।
