संवाददाता मुस्तज़र फारुकी

कालाढूंगी। उत्तराखंड में भी कोरोना महामारी के केस लगातार सामने आ रहे हैं और इससे लोगों की मौत भी हो रही है।
बुधवार देर रात्रि हल्द्वानी के विवेकानंद अस्पताल में पूरनपुर निवासी युवक की कोरोना के कारण एक मरीज की मौत हो गई, जबकि ग्रामीण क्षेत्र मेंं 20 दिन के अंतराल में 65 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव आने वालों में से लगभग ज्यादा लोग ग्रामीण क्षेत्र के है जिसमे नगर में वार्ड 7 के कुछ परिवार के 3 लोग शामिल हैं। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप,मचा हुआ है जिसमे एक कोरोना पॉजिटिव युवक हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल में मौत हुई है। गौरतलब है कि कोरोना के धीमे होते ग्राफ के बावजूद जिले में पॉजिटिव मामले सामने आ रहे है। इसी को देखते हुए लोगो से ये बार-बार अपील की जा रही है कि इस संक्रमण के प्रति अभी कोई लापरवाही न बरते। इस संबंधी बचाव के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें तभी इस महामारी को हराया जा सकता है। सीएचसी कालाढूंगी के चिकित्साप्रभारी डॉ. अमित मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कालाढूंगी क्षेत्र मेंं 20 दिन केेे अंतराल में 65 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले है।
सभी कोरोना पॉजिटिव निकलने वाले सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम-आइसोलेट किया है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना लोगो के पॉजिटिव निकलने से प्रशासन भी अब सख्त हो गया है चिकित्साप्रभारी डॉ. अमित मिश्रा में बताया कि कोरोना पॉजिटिव निकले बाले सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर पहुंचकर मेडिसन किट उपलब्ध कराई जा रही है।
डाक्टर अमित मिश्रा ने सभी लोगों से मास्क पहनने व दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील भी की है।
