
संवाददाता मुस्तज़र फारुकी
कालाढूंगी। कोरोना महामारी के बीच गांव के हालात ठीक रहें इसके लिए कोटाबाग के ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल लगातार प्रयासरत हैं। उनके द्वारा हर गांव के लिए सेनेटाइजर, मास्क, प्लस ऑक्समीटर, ग्लव्स आदि का वितरण क्षेत्र पंचायत सदस्यों के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। रविवार को ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने कालाढूंगी बंदोबस्ती, छोटी हल्द्वानी, चांदनी चोक, बैलपड़ाव, भवानीपुर सलिया, रतनपुर, नया गांव, गिनतीगांव, आंवलाकोट, बजुनियाहल्दू, कोटाबाग आदि ग्रामसभाओं में कोरोना महामारी फैलने से रोकने के लिये सावधानी बरतने हेतु समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एवं युवा साथियों को पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क सेनेटाइजर, सोडियम, स्प्रे पंप वितरित किये। ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की। इधर प्रमुख रवि कन्याल के घर स्वास्थ्य का हालचाल जानने पहुचे नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष अली हुसैन को रवि कन्याल के द्वारा कालाढूंगी नगर पंचायत क्षेत्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए पाल्स ऑक्सीमीटर,सैनिटाइजर, मास्क, छिड़काव के लिए सोडियम हाइपोक्लोरिट स्प्रे पंप भेट किया

