
संवाददाता मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी निर्माणधिन पुल रामनगर मार्ग बैलपड़ाव के निकट रामनगर जोड़ने के लिए करकट नाले पर पुल निर्माण में देरी होने के कारण उसके बराबर से बनाए गए टेम्प्रेली वाईपास जो लंबा होने व मार्ग में पत्थरों होने से उक्त वाहनो की आवाजाही में दिक्कत व हर रोज हो रही दुर्घटना को लेकर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुँचकर तहसीलदार रानी के माध्यम से एसडीएम के नाम ज्ञापन सौपकर स्थाई रोड में बने गड्ढे से हो रही दुर्घटना को सही करने के मांग की है है उन्होंने ज्ञापन में कहा कोविड महामारी को देखते हुए कई बार यहाँ जाम में एम्बुलेंस भी फस जा रही है। उन्होंने कहा कांग्रेस के बरिष्ट नेता प्रकाश जोशी व दिप चन्द्र सती के द्वारा संबंधित विभाग को इस बाबत अवगत भी कराया गया था लेकिन विभाग ने अभी तक इस और कोई ध्यान नही दिया इधर नगर के कालाढूंगी मैथीशह नाले में पुल निर्माण का काम चल रहा है ।जिसमे एक तरफ से टेम्परेली रोड से ट्रेफिक को आवागन होता है जगह तांग होने के अभाव में आए दिन जाम की स्थिति पैदा होती है। कई बार यहाँ जाम मेें फंसे एंबुलेंस का चालक काफी देर से सायरन बजा कर रास्ता मांग रहा था। लोगों को फसें एंबुलेंस की न तो सायरन की आवाज सुनाई दे रही थी और ना ही आगे जगह मिल पा रही थी। एंबुलेंस में पेसेंट था जिसे हल्द्वानी अस्पताल ले जाया जा रहा था। सड़क में लगे इस जाम को हटाते एंबुलेंस के लिए स्थानीय लोगो व ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने जगह बनवाते हुए जाम खुलवाया। काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस को निकलने का रास्ता मिला।जाम में फंसे लोगों का कहना था कि जब पुल का निर्माण हो रहा है तो प्रशासन को इस बात का इंतजाम करना चाहिए था जिससे कि जाम नहीं लग सके।इस दौरान
प्रेदश सचिव संजय किरौला जी,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीप सती,नगर अध्यक्ष वकील अहमद जी, महेश काण्डपाल जी, जिला सचिव नदीम अहमद ,उपाध्यक्ष
कमल जोशी प्रेदश सचिव संजय किरौला ,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीप सती जी,नगर अध्यक्ष वकील अहमद जी, महेश काण्डपाल , जिला सचिव नदीम अहमद जी,उपाध्यक्ष मोहम्मद विधानसभा संयोजक कमल जोशी ,मोहम्मद दानिश आदि कांग्रेसी उपस्थित थे

