
संवाददाता मुस्तज़र फारुकी
कालाढूंगी। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने लागतार दो हफ्ते से कालाढूंगी विधानसभा के भगवानपुर के एकता विहार
क्षेत्र व उसके अलाावा वितरण किया उन्होंने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए घर घर जाकर राशन सामग्री किट बांटी इसके अलावा मास्क भी वितरण किए।विकास भगत ने कहा कि कोरोना का संकट वैश्विक है जिसे हम भारतीय एकजूट होकर पूरे जोश के साथ लड़ रहे हैं। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और हमारी एकता हमें इस संकट से निपटने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि परेशानी का समय है लेकिन हम भारतीय हैं और हम साथ हैं। कुल मिलाकर हमने हर मुसीबत को हरा दिया है। थोड़ा सा संयम और समझ हमें इस मुसीबत से बाहर निकालेगी। विकास भगत ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण करते हुए कहा कि जहां एक ओर कोरोना महामारी के चलते शासन प्रशासन ने आम जनता के जीवन की सुरक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की है। विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने आजीविका कोविड लॉकडाउन से रुकी हुई है,ऐसे लोगो को राशन का वितरण किया गया।
विकास ने बताया की अगर किसी को राशन की जरूरत हो तो बह उनको संपर्क कर सकते है।
इस राशन वितरण में सहयोग हेतु पार्षद गोविंद,चन्द्र प्रकाश, उपस्थित रहे।

