
कालाढूंगी। अन्य राज्यों से आ रहे पर्यटकों को नैनीताल में प्रवेश करने के लिए 72 घंटे की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट को भी अनिवार्य किया है एसएसपी के निर्देश पर कालाढूंगी पुलिस ने गड़प्पू बेरिया कालाढूंगी नैनीताल तिराहे नलनी चौकी पर तीन बॉर्डर स्थानों पर पुलिस बैरियर बना दिए हैं इसके साथ एसएसपी ने इन बैरियर में तैनात पुलिस कर्मियों को हर आने-जाने वाले से पूछताछ करने के सख्त निर्देश दिए हैं और आरटीपीसीआर की रिपोर्ट देखकर ही प्रवेश करने के आदेश दिए है। शुक्रवार को कालाढूंगी नैनीताल तिराहे पर बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी बाहरी राज्यों से आने वालों की जानकारी जुटाने के साथ आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट भी चेक कर रहे हैं। निगेटिव रिपोर्ट के बिना बाहरी राज्य से आने वाले लोगों को नैनीताल में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। नैनीताल आने वाले बाहरी राज्यों के लोगों की बॉर्डर पर होने वाली कोरोना जांच तो बंद कर दी गई है। हालांकि, इसका कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है। पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब बॉर्डर जांच का डेटा जारी नहीं किया जा रहा। जिससे नैनीताल में अचानक पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी नजर आने लगी है। नैनीताल में प्रवेश करते हुए बाहरी राज्यों की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट व पंजीकरण चेक किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने से राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू के नियमों में ढील देनी शुरू कर दी है। ऐसे में अब तक बार्डर पर हो रही दूसरे राज्यों के लोगों की कोरोना जांच भी स्वास्थ्य विभाग ने रोक दी है। वहीं रोजाना होने वाली कोरोना जांच की संख्या भी एक हजार तक सिमट चुकी है। इसमें भी ज्यादातर जांच कोरोना ड्राइव अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों में करवाई जा रही है। दरअसल ग्रामीण इलाकों में कोरोना का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है। जिस कारण अब पॉजीटिव मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज हो रही है।कोविड कर्फ्यू में ढील मिलने के साथ ही तापमान बढ़ने के साथ ही पर्यटक पिकनिक स्पॉट की ओर रुख कर रहे हैं। नैनीताल पर्यटक स्थल में विकेंड में पर्यटकों की खासी भीड़ देखी जा रही है।

