
25 जून 1975 आपातकाल की बरसी के अवसर पर प्रताड़ित अपने पूर्वजों को याद किया

*संवाददाता समी आलम*
हल्द्वानी शुक्रवार को 25 जून 1975 आपातकाल की बरसी के अवसर पर प्रताड़ित अपने पूर्वजों को याद किया।संवाददता समी आलमआज 25 जून 1975 आपातकाल की बरसी के अवसर पर नगर हल्द्वानी उत्तरी मंडल *अध्यक्ष नवीन पन्त जी* के नेतृत्व में मल्ली बमोरी मैं एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें नगर अध्यक्ष जी ने आपातकाल में प्रताड़ित अपने पूर्वजों को याद किया। गोष्ठी में बोलते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश पांडे जी ने आपातकाल की परिस्थितियों का आखों देखा हाल अपने शब्दों में बताया। गोष्ठी में विचार रखते हुए मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला जी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र को कुचलने का कार्य किया।


और मीसा के तहत संघ एवं विपक्षी दलों के नेताओं पत्रकार,सामाजिक कार्यकर्ताओं को जेल में डाल कर कठोर प्रताड़ना दी गई। कार्यक्रमों को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक नगर मंत्री चंदन नेगी,आनंद आर्या के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई।
आज के कार्यक्रमों में ज्ञानेंद्र जोशी,पनराम,मुन्नी बिष्ट, अनिल चंदोला,चंदन नेगी,पूजा भंडारी,आनंद आर्य,विक्रम अधिकारी, पंकज जोशी,अरुण कुमार,कमल रावत,शीतल भट्ट,मीना गोस्वामी,राधा तिवारी,पूनम जोशी,दीपा सनवाल,कामायनी मिश्रा,गिरिश पांडे, पी डी जोशी,हिमांशु अधिकारी,विजय सिजवाली,हरीश बालाजी आदि अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
