
रिपोर्ट,समी आलम, हल्द्वानी
हल्द्वानी रविवार को कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश के प्रदेश अध्यक्ष पब्लिसिटी कमेटी बनने के उपरांत आज कांग्रेस SC विभाग के नैनीताल जिलाध्यक्ष श्री इंद्र पाल आर्या जी और हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष श्री सूरज प्रकाश जी के नेतृत्व में कांग्रेस SC विभाग की जिला नैनीताल और महानगर हल्द्वानी की टीम ने सुमित हृदयेश जी के हल्द्वानी आवास पर फूलमालाओं के साथ स्वागत किया

और मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं दी।
इस दौरान सभी ने युवाओं को महत्वपूर्ण ज़िमेदारी देने के लिये कांग्रेस राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।सुमित हृदयेश जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुवे उपस्थित सभी पदाधिकारियों को भरोसा दिया कि वे सभी को साथ लेकर कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।

इस दौरान श्रीमती हेमा देवी, श्रीमती जीवंती आर्या, श्रीमती पुष्पा आर्या, श्रीमती मीना पंवार, कैलाश कोहली, महेंद्र कुमार, सुमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
