आज दिनांक 17/02/2020 को स्मैक तश्कर सोनू सागर @ कंजड़ पुत्र विजय सागर निवासी गांधीनगर थाना बनभूलपुरा उम्र-30 वर्ष के विरुद्ध ज़िला बदर की कार्यवाही की गई । सोनू सागर स्मैक तस्करी में 03 बार जेल जा चुका है , न सुधरने के कारण बनभूलपुरा पुलिस ने इसके विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई । निर्वासन के दौरान यह रूद्रपुर में रहेगा । आश्रय स्मैक तस्करो के विरूद्ध भी जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है ।