
रिपोर्टर
राजेश कुमार रस्तोगी

17 फरवरी 2020 उत्तराखंड जिला नैनीताल ग्राम सभा रोसीला मैं चंपावत रीठा साहिब चौकी का एक सिपाही हनक दिखाना भारी पड़ गया ग्रामीणों ने उसे रात भर बंधक बनाकर बैठाए रखा और उस पर अपहरण करने का आरोप भी लगाया आखिर सिविल एवं राजस्व पुलिस के जवानों ने दूसरे दिन मौके पर जाकर पुलिसकर्मी को ग्रामीणों

के चुंगल से बचाया प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम काठगोदाम हेड़ा खान रोड पर कुछ लड़के सड़क पर दौड़ने का अभ्यास कर रहे थे इस बीच चंपावत की ओर से कार से आ रहा कार चालक और लड़कों से विवाद हो गया
कार चालक ने स्थानीय ग्राम तिलवाड़ा निवासी एक लड़के को जबरन कार में बैठा लिया और साथ ले जाने लगा लड़के का अपहरण होने की बात पर ग्रामीण जुट गए और आगे घेर कर कार चालक को पकड़ लिया और उसके कब्जे से स्थानीय लड़के को छुड़ा लिया कार चालक पूछताछ में खुद को सरकारी अधिकारी बताने लगा इस पर ग्रामीणों ने रात भर उसे बंधक बनाकर रखा सुबह जानकारी मिलने पर काठगोदाम थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत दल बल के साथ मौके पर पहुंचे

बाद में राजस्व पुलिस का क्षेत्र होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय राजस्व उप निरीक्षक व तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे काठगोदाम थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि पूछताछ में चालक रीठासाहिब जनपद चंपावत थाना निवासी पुलिस का सिपाही निकला उसका आते हुए ग्रामीणों युवकों से विवाद हो गया था इस पर वह एक लड़के को साथ में ले आया था राजस्व पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों के साथ वार्ता कर उसे मुक्त करा लिया गया है और दोनों पक्षों में विवाद शांत करा लिया गया रिपोर्टर राजेश कुमार रस्तोगी
