विद्वान लोगो द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर,किया साफ़ सुन्दर
प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से आज ग्राम सभा बजूनिया हल्दू नंदपुर में राम कृष्ण मिशन आश्रम के बाहर हल्द्वानी मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला जी के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया।
राम कृष्ण मिशन के बाहर रोड पर समाज के कुछ चंद विद्वान लोगो द्वारा घर का कूड़ा सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच बड़ी बड़ी कारो में आ कर फेका जाता है या सुबह की सैर करने जाते वक्त फेका जाता है।
जिसको आज साफ किया गया।इस कूड़े में खाद्य सामग्री, शायद किसी फैक्ट्री से कटा फटा कपड़ा,मेडिकल वेस्ट,शराब की बोतलें और गिलास आदि था।
हमारी सरकार कितना भी प्रयास कर ले,वो प्रयास तब तक सफल नही होगा जब तक हम अपनी सोच नही बदल पाएंगे।आप सभी से निवेदन है की ऐसे गंदगी फेकने करने वाले मित्रो को समझाए की ऐसा न करे।
अपनी रोड को साफ रखें।
इस कार्य हेतु मुख्य रूप से कपिल देव महाराज जी,श्री कैलाश भगत जी,राम कृष्ण धाम नंदपुर के श्री चिदानंद स्वामी जी,प्रधान मनीष आर्य जी,विपिन पडलिया जी,बलवंत सिंह बिष्ठ जी,संदीप सनवाल जी,राम सिंह डोगरा जी,अजय डोगरा जी समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सहयोग में भागी बने