4 सूत्री मांगों को लेकर,लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार का दूसरे दिन भी जारी रहा
संपादक मो0 ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी बुधवार को ठेकेदारों के साथ चल रही,लोक निर्माण विभाग की मनमानी के चलते। आज कांट्रेक्टर वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी के बैनर तले लोक निर्माण विभाग तिकोनिया में ठेकेदारों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।
अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर ठेकेदार दूसरे दिन भी आंदोलन पर रहे।धरना स्थल में हुई वार्ता में यूनियन के अध्यक्ष योगेश तिवारी ने कहा है कि,
हम सभी ठेकेदारों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।
और शासन प्रशासन अपनी गहरी नींद में सोया है। योगेश तिवारी ने कहा है कि धरने के तीसरे दिन ठेकेदार पीडब्ल्यूडी में तालाबंदी करेंगे। साथ ही कार्यों को पूर्ण रूप से बहिष्कार भी करेंगे।
साथ ही राजेंद्र सिंह नेगी ने ठेकेदारों को संबोधित करते हुए कहा है कि, अगर शासन-प्रशासन ठेकेदारों की सभी मांगे नहीं मानता है तो, ठेकेदार और उच्च स्तर पर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
सभी निविदाओं का ही बहिष्कार किया जाएगा।और साथ ही चलते हुए निर्माण कार्यों को भी रोक दिया जाएगा।
जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सभी अधिकारियों की होगी।साथ ही कैलाश शाह, हरीश आर्य ने कहा है कि जब तक शासन प्रशासन हमारी मांगे नहीं मानता है ठेकेदारों का धरना चरणवृद्ध तरीके से चलता रहेगा।
आज के धरने में हरीश आर्य, उमेश जोशी,दिलशाद हुसैन, संजय पांडे,उपेंद्र कनवाल, कमल पाठक,मोहम्मद हनीफ,इकबाल हुसैन,आशीष बिष्ट,गिरीश भट्ट, पंकज वजेठा, पूरन भट्ट,महेश सिंह,जगदीश चंद्र भट्ट,चंदन खोलिया,फहीम, हेम चोसाली, प्रमोद तिवारी,ललित कुंजवाल, आदि लोग उपस्थित रहे