कालाढूंगी जिले में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत रविवार को थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस टीम के द्वारा एक व्यक्ति हरीश चंद्र आर्या पुत्र गणेश आर्या निवासी वार्ड नंबर 3 कालाढूंगी के कब्जे से 4.5 ग्राम स्मैक के साथ हनुमान मंदिर के पास बोर पुल कालाढूंगी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम एसआई मनोहर पांगती कांस्टेबल अमित देवरानी, कांस्टेबल मनोज जोशी मौजूद थे।