कालाढूंगी। नैनीताल पुलिस द्वारा शराब की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसएसपी प्रीति प्रियप्रदर्शिनी के निर्देशन व थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग के दौरान देवीपुरा चौराहा के पास कालाढूंगी से हरिपुरा जिला ऊधम सिंह नगर निवासी एक व्यक्ति को 73 पाउच लगभग 25 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई महेंद्र राज सिंह, कांस्टेबल राजेश सिंह, मोहन जोशी आदि उपस्थित थे।