कालाढूंगी। रविवार को देर रात आई तेज आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई। आंधी के कारण जहां सड़कों व दूरसंचार के खंभे गिर गए।वहीं मुख्य हाइवे मार्ग बड़ी गुल के पास पेड़ का गुद्ध गिरने से बिजली की लाइन टूट गई इससे नगर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। हालांकि विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति चालू करने में एक तरफ की लाइन कट कर चालू की गई। इसके अलावा आंधी से किसानों को भी नुकसान हुआ है।आंधी से धान की खड़ी व कटी हुई फसल को भी भारी नुकसान हुआ। ज्यादातर पकी हुई फसलों को नुकसान हुआ है खेतो में बारिश का पानी भर गया कई जगहों पर आंधी के साथ आई तेज बारिश के कारण खड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई ब्लॉक अंतर्गत जगह-जगह पेड़ उखड़कर गिर गए। आंधी-बारिश का कहर लगातार जारी है। देर रात आंधी व बारिश ने जिले के कई इलाकों में जमकर तबाही मचाई। खासकर क्षेत्र में फसलों को भी इससे व्यापक नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा विद्युत आपूर्ति भी पूरी तरह चरमरा गई। आंधी एवं वर्षा की वजह से क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर फसलों का नुकसान हुआ है।रात्रि में आई तेज आंधी एवं वर्षा से खेत खलिहान, खेतो में रखी धान की फसल के भींग जाने से किसानों की बेचैनी चरम पर पहुंच गई है। क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तैयार धान की फसल बारिश से बर्बाद हो गई है। पकी फसल पानी में डूब गई है।