कालाढूंगी। सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष बकील अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला फूंक भड़ास निकाली। शनिवार को प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार व पूर्व विधायक संजीव आर्य पर हुए बाजपुर में हुए जानलेवा हमले को लेकर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मुख्य बसस्टैंड पर भाजपा सरकार का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी कीकांग्रेस नेता तारा नेगी व कांग्रेस प्रदेश सचिव दीप चंद्र सती ने कहा कि भाजपा के गुंडों द्वारा यशपाल आर्य व संजीव आर्य पर कांग्रेस में आने के कारण भाजपा को अपनी करारी हार साफ दिखाई देने पर जो बौखलाहट है उसके फलसवरूप उन्होंने यशपाल आर्य आदि पर हमला कर लोक तंत्र में आवाज दबाने की नाकाम चेस्टा की पीएम की फ्लॉप रैली का यह नतीजा है। उसके बाद सभी कांग्रेस कार्यकताओ ने कालाढूंगी थाने पहुँचकर थाना अध्यक्ष रमेश बोहरा को डीजीपी के नाम ज्ञापन देकर इस हमले में आरोपियों के विरूद सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की ।कांग्रेसियों ने पूरे मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि साजिशन हमला करवाया गया था। सूचना देने के बावजूद सिर्फ दो पुलिसकर्मी मौके पर भेजे गए थे। कांग्रेस नेता संजय किरौला ने कहा जब से यशपाल आर्य संजीव आर्य कांग्रेस में आये है तब से भाजपा को अपनी हार सामने नजर आ रही है उन्होंने कहा ऐसे हमला करने वालो असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएग।कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट ने कहा कि भाजपा की बौखलाहट अब सड़कों पर नजर आने लगी है जिस कारण से वह कानून व्यवस्था को भी हाथ में लेने पर उतारू हैं और पुलिस भी वहां पर मूक दर्शक होकर देखती रही लेकिन किसी ने भी हमले को रोकने की कोशिश नहीं की जोकि बहुत ही निंदनीय है। इस दौरान गिरीश भट्ट, हरीश मेहरा, नदीम अहमद, गोपाल बिष्ट,गोविंद भगवान सिंह, भगवती जोशी, नदीम अहमद,गोस्वामी,कुंदन नेगी,कदीर हुसैन, मतीन अहमद, आसिफ रजा, परवेज सिद्दीकी, दिनेश बधानी, विनोद फैज़ान लाला,नैनवाल,संदीप बिष्ट, धीरज गिरी, सलमान बारसी,जगदीश पांडेय,चंद्र प्रकाश बधानी, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।