संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। नगर में आबारा कुत्तो आतंक के से लोग का जीना दूभर हो गया है आए दिन आवारा कुत्ते लोगो व बच्चों को काट कर घायल कर दे रहे है गुरुवार की शाम करीब 4 मंगोलिया धड़ा निवासी भावना अपनी 4 साल की बच्ची जय को स्कूल ड्रेश दिलाने मुख्य बाजार आई हुई थी इस बीच मासूम बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया, जिसमें मासूम बच्ची घायल हो गई। प्रेइवेट क्लिनिक में पार्थिमिक उपचार के बाद मासूम बच्ची को डॉक्टरों ने हल्द्वानी बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । बच्ची पर हुए हमले की घटना को भले ही अस्पताल प्रशासन हल्के में ले रहा हो, लेकिन कालाढूंगी के लोगो को आवारा कुत्तों से निजात नहीं मिल पा रही है। आवारा कुत्तों के लिए स्वास्थ्य अफसर इस को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। रोजना नगर में लोगो को कुत्ते काट हमला कर रहे है कुत्ते नगर से लेकर देहात तक आवारा कुत्तों का आतंक फैला है। आंकड़ों के अनुसार जिले में रोजाना 50 लोगों को कुत्ते काटकर घायल कर रहे हैं अधिकतम सबसे ज्यादा नैनीताल आवारा कुत्ते का झुंड आय दिन लोगो पर हमला करता रहता इसके बाद भी नैनीताल नगर पालिका द्वारा आवारा कुत्तों को गाड़ी में भरकर कालाढूंगी छोड़ दिया जा रहा है