कालाढूंगी सोमवार को कालाढूंगी विधायक व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कालाढूंगी रामलीला मैदान में लग रही कालाढूंगी ट्रेड फेयर प्रदशनी मेले का रिबन काट कर शुभारंभ किया।कशिश ग्रामोद्योग विकास समिति लखनऊ के द्वारा कालाढूंगी में पहली बार प्रदशनी मेले का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया है।जिसमे अलग अलग राज्यो से आए दुकानदारों द्वारा जैसे हैंडलूम,हेंडीक्राफ्ट,सूती वस्त्र,आयुवैदिक मेडिसिन,फैंसी ज्वैलरी, फूड कोर्ट,आदि की दुकान व बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले ,मिक्की वास,सर्कस,भी लगे है।इस दौरान मंत्री जी ने झूले झूलकर लुफ्त उठाया,इस दौरान आयोजक जावेद खा, द्वारा मंत्री जी का माला पहनाकर सुवागत किया गया,इस दौरान भाजपा मण्डल अध्य्क्ष महेंद्र दिगारी,महामन्त्री,विनोद बुडलाकोटी,गोपाल बुडलाकोटी, जसविंदर सिंह,दीनू सती,रामलीला कमेटी अध्य्क्ष ब्रजेश शाह,कैलाश बुधलाकोटी, सहित मो,यूनुस,मो,इशाक, अमित कुमार गुप्ता,मो,अकरम,आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।