
मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
रिपोर्ट.1. थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी

जनपद में चलाएं जा रहे निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 20/02/2020 को श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में


बनभूलपुरा पुलिस टीम कानि0 मुन्ना व कानि0 अमन सिंह ने रात्रि गश्त के दौरान अभियुक्त दाऊद पुत्र स्व० मुस्तफा निवासी आजाद नगर लाइन नम्बर -10 थाना बनभूलपुरा उम्र-22 रेलवे पटरी के पास से सट्टे की खाई-बाडी करते हुए गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त दाऊद के कब्जे से 2010 रूपए, सट्टा पर्ची, रजिस्टर आदि सामान बरामद किया गया । अभियुक्त दाऊद वट्श-अप पर भी खाई-बाडी करता है । अभियुक्त के विरुद्ध 110(G) की कार्यवाही की जायेगी ।
रिपोर्ट.2. थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी

आज दिनांक 20-02- 2020 को बनभूलपुरा पुलिस टीम के द्वारा वारंटी अशरफ पुत्र स्व० इस्लाम निवासी ताज मस्जिद के पास बनभूलपुरा को घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया वारंटी 498A IPC में वांछित चल रहा था । बनभूलपुरा ऐसो सुशील कुमार जी दिख रहे हैं सख्त

काम के प्रति नहीं बरत रहे कोई भी लापरवाही सुशील कुमार थानाध्यक्ष का कहना है किसी भी हाल में किसी भी अपराधी को चाहे वह छोटा हो या हो बड़ा अपराध किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा पुलिस अपना काम बखूबी से कर रही है ।
