हल्द्वानी में मास्क को लेकर चलाया सच के साथ सामाजिक संगठन बीसी पंत ने जागरूकता अभियान
रिपोर्ट मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी आज रामपुर रोड में मास्क को लेकर सच के साथ सामाजिक संगठन बीसी पंत ने चलाया जागरूकता अभियान ,बगैर मास्क पहने जो दिखे उनको मास्क दे कर जागरूक कराया !सच के साथ सामाजिक संगठन बीसी पंत जागरूकता अभियान ने हमेशा ऐसे ही जागरूकता भरे अभियान चलता रहता है
जिस तरह आज ओमीक्रॉन वायरस का केहर देखने मिल रहा है उसी की देखते हुए आप हम सबको साथ मिलकर ही इसका सामना करना होगा तभी हम इसको ही हरा सकते हैं
सभी को यह संदेश दिया खुद बचाव करें . दूसरों को भी बचाएं, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग,साफ सफाई अपने आस पास रखें!