ब्रेकिंग कॉग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के खिलाफ सरकारी संपत्ति पर पोस्टर लगाने पर मामला दर्ज
संवाददता समी आलम
एक बड़ा समाचार सामने आया है, जहाँ कॉग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश के खिलाफ सरकारी संपत्ति पर पोस्टर लगाने व रोड को आर-पार क्रॉस करती हुई कांग्रेस पार्टी की झालरे लगाने पर मामला पं जीकृत किया गया हैं।
मिली जानकारी के अनुसार फलाइंग स्कोर्ट टीम के द्वारा थाना बनभूलपुरा में आकर एक तहरीर दी गई, कि कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित हृदयेश के द्वारा सरकारी संपत्ति (बिजली के पोल) पर बनभूलपुरा इंदिरानगर पर पार्टी के पोस्टर व रोड को आर-पार क्रॉस करती हुई कांग्रेस पार्टी की झालरे अवैध रूप से लगाकर आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं किया जा रहा है, जिस संबंध में थाना बनभूलपुरा में सुमित हृदयेश के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है