कालाढूंगी।बसपा प्रतियाशी सुंदर लाल के पक्ष में अलग अलग टीम बनाकर डोर टू डोर किया जा रहा जनसम्पर्क। कालाढूंगी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी सुंदर लाल ने गुरुवार को हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र में वही अन्य टीमो द्वारा कालाढूंगी, कोटाबाग, बैलपड़ाव, आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसम्पर्क कर उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।इस दौरान कई बुजुर्गों ने उंनको आशीर्वाद देते हुए आगामी चुनाव में हाथी का बटन दबाने की बात कही।वही सुंदर ने कहा क्षेत्र की जनता भाजपा व कांग्रेस दोनों से ऊब चुकी है व इस बार कालाढूंगी की जनता इन दोनों दलों को सबक शिखाएगी,ओर आने वाली 14 फरवरी को हाथी का बटन दबाएगी,उन्होंने कहा अगर व विजय होते है तो सबसे पहले कालाढूंगी की मूल समस्या मालिकाना हक ,खेल मैदान,सुवास्थ बिजली,पानी,शिक्षा सहित मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयाश करेंगे।इस दौरान उनके साथ गंगा प्रसाद आर्या, विनोद कुमार,मोहन चन्द्र,जगदीश चन्द्र,मदन चन्द्र विधान सभा अध्य्क्ष ,ब्रजेश कुमार,शेखर चन्द्र,सरदार सर्लेन्द्र सिंह, दीपा आर्या,,प्रकाश चन्द्र,एल,टम्टा,नवीन गुरु जी, केशव चन्द्र,भीम राम,बाली राम ,गंगा राम गोपाल राम आदि मौजूद थे।