बाघ ने किया महिला पर हमला, महिला की हुई मौत,चारों तरफ फैला दहशत का माहौल
दमूवाढूंगा क्षेत्र के कुमाऊँ कालोनी में बाघ ने महिला के उपर हमला कर दिया है। जिसमे महिला की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार महिला जंगल में घास काटने के लिये गई थी, कि अचानक घात लगाए आदमखोर बाघ ने महिला के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई है। वही मामला फतेहपुर रेंज के कुमाऊं कालोनी का बताया जा रहा है।