ढाक के तीन पात साबित हो रही लालकुआ कोतवाली पुलिस की जांच” बीते 1 माह से अधिक समय से लापता है पत्रकार कि मां
रिपोर्टर,जफर अंसारी,लालकुआ
लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के विकासपुरी बिंदुखत्ता निवासी महिला कि खोजबीन में नाकाम लालकुआ कोतवाली पुलिस” पीड़ित परिवार लगा चुका है कई बार बरिष्ठ अधिकारियों से गुहार।
लालकुआ कोतवाली क्षेत्र के बिन्दूखत्ता विकासपुरी निवासी पत्रकार नंदनराम आर्य की मां सरस्वती देवी बीते 22 फरवरी से है लापता” गुमशुदगी दर्ज होने के बाद भी अधेरे में पुलिस की जांच”परेशान परिजन।
लालकुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश के बाद भी धीमी गति से चल रही है जांच, बीते दिनों पीड़ित पत्रकार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से मामले में जांच अधिकारी उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा को जांच से हटाने की थी मांग”
पीड़ित की मांग के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ने तत्काल जांच अधिकारी उपनिरीक्षक प्रेमा कोरंगा को जांच से हाटने के दिए थे निर्देश”लेकिन पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश के बाद भी नही बदली जांच अधिकारी प्रेम कोरंगा”बरिष्ठ अधिकारी के निर्देश हुये फेल।
लालकुआ पुलिस कि जांच को लेकर पत्रकारों में रोष”मामले में तेजी लाने को लेकर जल्द करेंगे बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से मुलाकात” जल्द पता नहीं लगा तो कोतवाली परिसर देंगे धरना।