विश्व धरोहर दिवस पर दी जानकारी।
कालाढूंगी। विश्व धरोहर दिवस पर सोमवार को कॉर्बेट ग्राम विकास समिति ने कुमाऊं नेचर क्लब के बच्चों को कॉर्बेट गांव छोटी हल्द्वानी व कॉर्बेट संग्रहालय का भ्रमण कराते हुए उन्हें कालाढूंगी क्षेत्र में मौजूद धरोहरों के बारे में बताया। समिति के मोहन पांडे एवं इंद्र सिंह बिष्ट ने बच्चों को जिम कॉर्बेट के कालाढूंगी के इतिहास के बारे में जानकारी दी। बताया गया कि कालाढूंगी क्षेत्र में कॉर्बेट का अपना घर, कॉर्बेट का गांव छोटी हल्द्वानी, बोर केनाल, आयरन फाउंड्री, गांव की बाउंड्री वॉल, सुल्ताना डांकु का कुंआ आदि धरोहर हैं जिनका संरक्षण हम सबका दायित्व है। इस दौरान अध्यक्ष राजकुमार पांडे, गणेश मेहरा, संग्रहालय प्रभारी पूरन सिंह बिष्ट, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।