हल्द्वानी में आज परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास) की हल्द्वानी इकाई ने 2018 से सेना में भर्ती प्रक्रिया को पुनः चालू करने के लिए एसडीएम, महोदय हल्द्वानी के माध्यम से राष्ट्रपति भारत के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इस दौरान चली सभा में पछास के महासचिव महेश ने कहा कि विगत 2018 से सेना के विभिन्न पदों में भर्ती नहीं की गई है। 2018 में अंतिम बार हुई खुली भर्ती भी लिखित परीक्षा में होने के कारण लंबित पड़ी हुई है। इससे सालों से सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे छात्रों में आक्रोश पनप रहा है।
पिछले दिनों केंद्र सरकार ने सेना में ‘अग्नि योद्धा’ और ‘अग्निवीर’ जैसे नामों से संविदा (अस्थाई) रूप में भर्ती की बात की है। यह भी नौजवानों के बीच चिंता का सबक है।
बाधित भर्ती प्रक्रिया, सेना में संविदा करण के कारण 8 मई को देश भर में युवाओं ने अपना विरोध प्रकट किया। बेरोजगारी शब्द युवाओं में आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। भर्ती की उम्र निकलने की चिंता भी इसका कारण लगातार बना रहता है।
अतः महोदय से मांग है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर सेना में भर्ती को शीघ्र शुरू करने को आदेशित करें।
इस दौरान ज्ञापन में मांग की गई।
1.सभी को योग्यता अनुसार काम और काम के अनुसार वेतन दो।
2.सेना सहित विभिन्न केंद्र और राज्य सरकार के विभागों में रिक्त पदों को भरा जाए।
- सेना में ‘अग्नि योद्धा’ ‘अग्निवीर’ वाली अस्थाई, संविदा योजना रद्द की जाए।
- जब तक रोजगार नहीं तब तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
द्वारा-
महेश, महासचिव
परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास)
इस दौरान महेश, चंदन, बिपिन चंद्र, उमेश पांडे और उमेश चंद्र कार्यक्रम में मौजूद रहे।