कालाढूंगी। डीएम के आदेश पर कालाढूंगी एसडीएम रेखा कोहली व तहसील प्रियंका रानी ने नैनीताल तिराहे पर पीडब्ल्यूडी की 3 मीटर जमीन पर बनी दुकानों को नोटिस दिया था जिसके बाद दुकानदारो ने इसका पालन करते हुए कुछ ठेले व खोखे को खुद मालिको के द्वारा हटाया गया। एसडीएम व तहसीलदार की मौजूदगी में भी कुछ अतिक्रमण को तुड़वाया गया। इन दुकानों के पास कुछ पार्किंग न होने के कारण भी दुकानदारो की समस्या बनी हुई थी जिसके बाद तहसीलदार प्रियंका रानी ने मौका मोईना कर बताया की डीएम के निर्देश पर आदेश का पालन करते हुए नैनीताल तिराहे का सभी अतिक्रमण यहाँ से हटा दिया गया है। दुकानों का कुछ हिस्सा 3 मीटर पैमाइश के दौरान पीडब्ल्यूडी की जमीन पर पाया गया। पीडब्ल्यूडी ने दुकानदारों तथा दुकान मालिकों को नोटिस जारी कर स्वयं अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश दिए थे। दुकानदारों द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए शनिवार को पीडब्ल्यूडी के रोड के दोनों और से अतिक्रमण दुकानदारो ने खुद हटा लिया। एसडीएम रेखा कोहली ने बताया पीडब्ल्यूडी की जमीन पर जो कुछ दुकान के आगे बाला भाग 3 मीटर के अतिक्रमण कर दुकानें आ गई थी, उसी जगह को खाली कराया गया है। पीडब्ल्यूडी जेई ने बताया छह लोगों ने विभाग की जमीन पर बेध और अबैध रोड की दूसरी और खोखे का निर्माण करा लिया था उन सभी खोके को तुड़वाकर जगह खाली कराई गई है। इससे पूर्व भी दुकानदारों को लिखित तथा मौखिक रूप से स्वयं अतिक्रमण हटा लेने के लिए निर्देशित किया गया था उसके बाद इन लोगों ने अतिक्रमण हटा लिया है।