रिपोर्ट मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी। देर शाम तेज आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई है। तेज आंधी तूफान में जहां ग्रामीण क्षेत्रों में सहित मैंन हाइवे पर नैनीताल रोड बाजपुर रोड हल्द्वानी रामनगर रोड में सैकड़ों की तादाद में पेड़ गिरे है तो इस बीच निगम के निकट एक कार पर पेड़ गिर जाने से एक व्यक्ति की दबने से मौत की खबर सामने आई है एक ओर जहां जान-माल का नुकसान हुआ है वहीं विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। तार टूटकर नीचे गिरने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बन्धित हुई है जिला नैनीताल में आंधी-तूफान के कारण पेड़ के नीचे दब जाने से कार सबार की मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया है। निगम व डाकबंगला।में कई विद्युत खंभों के गिरने से अभी भी नगर में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर सुधार कार्य किया जा रहा है। मजे की बात ये है कि इस मार्ग में गिरे पेड़ को हटाने में पुलिस की बड़ी भूमिका रही है अभी भी पुलिस द्वारा पेड़ को कटर से काटकर हटाया जा रहा है और वन विभाग को इस बात को खबर होने के बाबजूद कोई विभाग का अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक नही पहुचा आंधी-तूफान से गिरे पेड़ों की चपेट में आकर लाइन पूरी तरह छतिग्रस्त हुई है तो क्षेत्र अभी भी अंधेरे में है ।शाम के भक्त तेज आंधी-तूफान के चलने से भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के कई हिस्सों में दर्जनों पेड़ सड़क पर गिरकर धराशायी हो गए। वहीं थाना के गेट के सामने पेड़ के गुरने से 108 सेवा भी बड़ी मशक्कत के बाद निकल सकी। इसके अलावा कई विद्युत खंभे भी धराशायी हो गए। इसी घटनाक्रम में एक कि कार के नीचे दबने से एक कि जान भी चली गई। पुलिस ने कार में दबे युवक को व मुश्किल कार से बाहर निकाला स्थानीय लोग व प्रशासनिक अधिकारी ने जगह जगह जाकर मुआयना किया।