राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गणित विषय खोलने, बड़ा हाल व चारदीवारी की मांग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग में हड्डी व बाल रोग विशेषज्ञ व सप्ताह में 3 दिन अल्ट्रासाउंड चलाने की मांग
कोटाबाग। मंगलवार को नैनीताल जिले के सहकार भारती के जिला उपाध्यक्ष अनुराग पांडे व प्रदेश संगठन प्रभारी अमरनाथ तिवारी ने देहरादून मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर सहकारभारती के कार्यों पर चर्चा की, उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को कोटाबाग ब्लॉक की विभिन्न विभागों की समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन दिया, उन्होंने अपने ज्ञापन में पाँच विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, तकनीकी शिक्षा, समाज कल्याण विभाग से सम्बंधित समस्याओं की मांग करी, उन्होंने कहा कि कोटाबाग राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मैं गणित विषय ना होने के कारण छात्राओं को पढ़ाई के लिए अन्यत्र विद्यालय में जाना पड़ता है, उन्होंने विद्यालय में गणित विषय खोलने व विद्यालय में एक बड़ा हॉल और चार दिवारी बनाने की मांग की, अनुराग पांडे ने कोटाबाग राजकीय पॉलिटेक्निक में तीन नई ट्रेड मैकेनिकल, कैमिकल, फार्मेसी को चलाने की मांग की, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में हड्डियों व बाल रोग विशेषज्ञ के रिक्त पदों को भरने के साथ हॉस्पिटल मैं सप्ताह में 3 दिन अल्ट्रासाउंड सुविधा की मांग की, अनुराग पांडे ने वर्तमान समय में जलस्तर कम होने की संभावना को देखते हुए दाबका नदी में पेयजल मिनी डैम बनाने की मांग की, इनके साथ ही अनुराग पांडे ने देहरादून में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, कृषि मंत्री गणेश जोशी, व समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास से भी मुलाकात की, ज्ञापन देने वालों में अनुराग पांडे के साथ सहकारभारती के उत्तराखंड प्रदेश संगठन प्रभारी अमरनाथ तिवारी व देहरादून के महानगर अध्यक्ष मनीराम नौटियाल मौजूद रहे।
फोटो ————