हल्द्वानी में फायर सर्विस में तैनात अग्निशमन कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। कहते हैं मौत और जिंदगी भगवान अपने हाथों से लिखता है। आपको बताते चलें फायर सर्विस मैन की मौत के साथ सवार दो युवकों की गंभीर चोटें आई हैं। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। फायर कर्मी की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। बताया जा रहा कि हल्द्वानी फायर सर्विस में तैनात नितिन सिंह राणा देर रात कार से अपने दो रिश्तेदार को घर छोड़ने जा रहा था इस दौरान फायर सर्विस के पास ही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिससे तीनों घायल हो गए
गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां फायर कर्मी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी जबकि उसके दोस्त दार युवक गंभीर रूप से घायल हैं।जिनका सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं जवान की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। नितिन सिंह राणा मूल रूप से नानकमत्ता के रहने वाले थे।
और हल्द्वानी फायर सर्विस में तैनात थे।वहीं पुलिस कर्मियों ने आज मृतक पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि दी। फायर सर्विस मैन नितिन सिंह राणा की मौत होने से घर परिवार में मातम पसरा हुआ है साथ ही पूरा क्षेत्र भी गम के माहौल में डूब गया है, लेकिन कोई क्या करें जब जिसकी जैसे मौत लिखी है उसको वैसा ही होना होता है होनी को कोई भी नहीं टाल सकता, होनी तो होकर ही रहती है।