हल्द्वानी में कल होगा बड़ा धरना प्रदर्शन,केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना और हल्द्वानी में प्रदर्शनकारी छात्रों के ऊपर उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए बर्बर लाठीचार्ज, मुकदमे के विरोध में 20 जून (सोमवार) को प्रातः 11:00 बजे से बुद्ध पार्क तिकोनिया हल्द्वानी में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के लिए ‘अग्निपथ’ योजना जारी की है। यह योजना सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को ठेके के तहत 4 साल के लिए भर्ती करने का प्रावधान करती है। 4 साल के बाद 25 प्रतिशत युवाओं को रिटेन किया जाएगा। बाकी 75 प्रतिशत युवा रिटेन नहीं किये जायेंगे। देशभर में भारी विरोध के बाद सरकार अब कुछ अन्य जगह कुछ लोगों को नौकरी की देने की बात कर रही है। समाज में पहले से ही नौकरी की कमी है। ऐसे में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले यह युवा बेरोजगार रह जाएंगे। उनके साथ में सरकार द्वारा किया गया यह घोर अपराध है।
छात्रों-नौजवानों, बेरोजगार युवाओं, इंसाफ पसंद नागरिकों, सामाजिक संगठनों से अपील की जाती है इस कार्यक्रम में भागीदारी कर केंद्र सरकार की इस छात्र-युवा, जनविरोधी योजना का पुरजोर विरोध करें। द्वारा-
महेश
इकाई सचिव
परिवर्तनकामी छात्र संगठन (पछास)
हल्द्वानी इकाई
मोबाइल नंबर- 9837479097