ब्यूरो रिपोर्ट ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
भंबोली में आज शनिवार को श्याम रिसोर्ट भंबोली में पावर ग्रिड के टावरों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सीनियर एडवोकेट सुरेश पाल बंचल रादौर द्वारा की गई इस मीटिंग में मुख्य रूप से किसान नेता हरपाल सिंह सुढल ने शिरकत की व भम्बोली से फर्क पुर रेलवे कॉरिडोर के लिए खींची जाने वाली बिजली की लाइन के विरोध में जो कि बड़े टावर किसानों के खेत में लगने हैं उसके विरोध में मीटिंग रखी गई वह पावर ग्रिड के वरिष्ठ प्रबंधक के नाम किसानों ने एक मांग पत्र पावर ग्रिड के अधिकारियों को मौके पर ही बुला कर दिया व अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि जब तक किसानों की मांगें नहीं मानी जाती तब तक इस लाइन को नहीं निकलने दिया जाएगा।

जिसमें किसानों की मुख्य मांगे टावर के नीचे आने वाली जगह का मार्केट रेट अनुसार 100% मुआवजा वह तारों के नीचे आने वाली जमीन का 15 परसेंट मुआवजा मार्केट रेट अनुसार व केरल की तर्ज पर प्रतिवर्ष किराया, किसान के खेत में खड़े फलदार व अन्य पेड़ों का उचित मुआवजा व खेतों में खड़ी फसल का अधिक से अधिक मुआवजे की मांग पावर ग्रिड से की गई। एडवोकेट सुरेश पाल बंचल वह किसानों द्वारा पावर ग्रिड को चेतावनी देते हुए कहा गया कि जब तक सभी किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिलता तब तक हम इस लाइन का विरोध करेंगे और इसको लगने नहीं देंगे अगर प्रशासन व गरीब द्वारा किसानों के साथ कोई भी जबरदस्ती की गई तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा वह इससे होने वाले जानमाल के नुकसान की भरपाई सरकार प्रशासन व पावर ग्रिड खुद करेगा इस मौके पर सरपंच रामभूल, राजू, प्रिंस, अमित जयपाल गूगलो, रवि राणा, संदीप शर्मा, मैशी शर्मा, हरपाल राणा,नरेश, शिव कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, विक्रांत राणा,नितिश, संजीव, अमित शर्मा आदि किसान मौजूद थे
