ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
भाजपा की उत्तराखंड सरकार ने परिवहन किराये में वृद्धि कर पहले ही महँगाई से त्रस्त जनता के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है : डॉ कैलाश पाण्डेय
भाजपा सरकार किराये में की गई वृद्धि तत्काल वापस ले

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी)
की जिला कमेटी ने भाजपा की उत्तराखंड
सरकार की ओर से परिवहन किराये में
भारी वृद्धि की कड़े शब्दों में निन्दा की है और किराये में की गई वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग की है.
भाकपा (माले) के नैनीताल जिला सचिव डॉ कैलाश पाण्डेय ने राज्य सरकार के किराया बढ़ाने वाले इस कदम को जनविरोधी कदम बताते हुए कहा कि, “पहले ही भाजपा
सरकार ने घरेलू गैस, पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में
बेतहाशा वृद्धि करके जनता को लूटने का काम किया है। हाल ही में टोल टैक्स के
माध्यम से जनता पर भारी आर्थिक
बोझ डाला गया। जीएसटी बढ़ाकर चौतरफा महँगाई बढ़ाने का काम किया है और अब परिवहन किराए में वृद्धि कर जनता के की कमर
तोड़ी जा रही है।”
उन्होंने कहा कि, “बस भाड़ा बढ़ाकर भाजपा सरकार ने कोरोना काल से ही बढ़ती महँगाई और बेरोजगारी के चलते परेशानी झेल रही जनता के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है. यह अमानवीय है.”
उन्होंने जनहित में राज्य की भाजपा सरकार से किराये में की गई वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग की.
