



उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी, नैनीताल उत्तराखंड
पुलिस ने पकड़ा बैटरी चोर गिरोह

23 फरवरी 2019 को ई रिक्शा से चारों बैटरी चोरी हो गई थी चोरी जिसका खुलासा बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा गठित टीम एसआई सादिक हुसैन ऐसा ही संजीत कुमार राठौर एसआई कृपाल सिंह, रूप बसंत राणा,लकी राजन सतनाम सिंह मुन्ना सिंह ने 27 फरवरी 2019 को इंदिरा नगर रेलवे फाटक पटरी की तरह मुखबिर की सूचना पर (1) सारिक तैयब पुत्र मोहम्मद तय्यब उम्र 21 वर्ष निवासी इंद्रानगर मलिक का बगीचा निकट चैनल गेट थाना बनभूलपुरा(2) नदीम पुत्र अनीस, उम्र 19 वर्ष निवासी इंदिरानगर छोटी रोड चैनल गेट के पास बनभूलपुरा हल्द्वानी (4) अजीम खान पुत्र जहूर खान उम्र 22 साल निवासी काबुल का बगीचा इंदिरानगर हल्द्वानी (4) अफसर अली पुत्र असगर अली उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 14 इंदिरानगर चैनल गेट हल्द्वानी 4 बैटरियों के साथ रंगे हाथों पकड़ा

जिनके खिलाफ 379/411 धारा में मुकदमा दर्जकर जेल भेजा गया। अजीम खान पुत्र जहूर खान पूर्व में भी चोरी, गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है अजीम खान का अपराधिक रिकॉर्ड बनफूलपुरा थाने में दर्ज है।
