
रिपोर्टर
मोहम्मद शाहिद अंसारी
बहेड़ी जिला बरेली

संवाददाता बरेली जिला शाहिद अंसारी

बरेली के शाही में दबंगो के हौसले बुलंद शाही नगर पंचायत में घुसकर एक सभासद ने अनुचित जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कार्यलय के बाबू के साथ मारपीट कर उसके अभिलेख को फाड़कर अवैध तमंचा तान दिया जातें जाते कार्यलय के बाहर आने पर नगर पंचायत के बाबू को देख लेने की धमकी दे डाली इस मामले में नगर पंचायत शाही में तैनात बाबू जगदीश प्रसाद ने कृष्णा सभासद और उसके दो अन्य साथियों से अपनी जान को खतरा बताते हुए तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है शाही नगर पंचायत में बाबू जगदीश प्रसाद ने बताया कि वह आफिस में अपनी सीट पर कार्यलय के काम निपटा रहा था इसी बीच शाही नगर पंचायत के सभासद कृष्णा और उसके दो अन्य साथी मेरी टेवल पर आकर अवैध तमंचे के बल अनुचित प्रमाणपत्र बनवाने के लिए दवाब बनाने लगे जब मैंने जांच के वाद प्रमाण पत्र जारी करवाने को कहा तव कृष्णा आग बबूला हो गया और मेरी ओर गाली गालीगलौज करने लगे जब मैंने वहा से उठने का प्रयास किया तव सभासद ने मेरे ऊपर तमंचा तान दिया और मेरी टेबल पर रखे सरकारी अभिलेखों को फ़ाड़ दिया कुछ अभिलेखों को फेक दिया जगदीश प्रसाद के अनुसार सभासद ने कहा कार्य नहीं करने पर कार्यलय के बाहर देख लेने की धमकी भी दे डाली जिससे बाबू जगदीश प्रसाद भयभीत है इस पूरे मामले में उसने थाना शाही को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है इस मामले में आरोपी कृष्णा सभासद ने भी तहरीर दी है वाइट "" जगदीश प्रसाद बाबू नगर पंचायत शाही बरेली
