
रिपोर्टर मोहम्मद उस्मान सितारगंज

निर्विरोध चुनी गई तबस्सुम उप प्रधान

रिपोर्टर : मोहम्मद उस्मान अंसारी
एंकर ग्राम भटोरा की रहने वाली पत्नी डॉक्टर निजाम तबस्सुम आज निर्विरोध उप प्रधान बनी इस मौके पर सभी ग्राम वासियों ने एक दूसरे को मिष्ठान का वितरण किया


एवं आपस में एक दूसरे को माला ए भी पहनाई तबस्सुम के पति डॉक्टर निजाम ने बताया कि हमें जो सम्मान आज गांव वालों ने दिया है मैं इस सम्मान की हमेशा कद्र करूंगा और मेरे लायक जो भी सेवा होगी उसके लिए हमेशा तैयार रहूंगा

मैं अपने गांव वालों को कभी भी किसी बात के लिए परेशान नहीं होने दूंगा आज के बाद सबका दुख मेरा दुख होगा मैं ग्राम वासियों के लिए जो हो सकेगा वह करने को तैयार रहूंगा और सब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता रहूंगा डॉक्टर निजाम की बातों से सभी गांव वाले संतुष्ट थे और सभी में खुशी की लहर दौड़ रही थी

